दिल्ली से लापता हुई एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने उत्तराखंड के हल्द्वानी से बरामद कर लिया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, अपहरण के आरोप में एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन भी कर रही है. इस घटना के बारे में पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी.
दरअसल, दिल्ली से 11 दिन पहले लापता हुई 17 वर्षीय लड़की को पुलिस ने उत्तराखंड के हल्द्वानी से रेस्क्यू करने का दावा किया है. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, 9 नवंबर को नाबालिग लड़की अचानक अपने घर से लापता हो गई थी. इसके बाद, उसके परिवार ने दिल्ली के लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में एक युवक के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस उपायुक्त (अपराध) विक्रम सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि लड़की को बरामद करने के लिए कई टीमें बनाई गईं. पीड़िता की उम्र और उसके संपर्क में रहने वाले संदिग्ध युवक के पहले से शादीशुदा होने के खुलासे ने परिवार और पुलिस को परेशान कर दिया था.
डीसीपी क्राइम ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी पीड़िता के ही इलाके में रहता था. वह उसे पहले उत्तर प्रदेश के सीतापुर ले गया था और फिर उसे उत्तराखंड के रामगढ़ और काठगोदाम सहित विभिन्न स्थानों पर ले गया.
डीसीपी सिंह ने बताया कि रामगढ़, काठगोदाम और उसके आसपास के इलाकों में घर-घर जाकर जांच की गई, जिसके बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने हल्द्वानी से उस लड़की को बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, ये मामला थोड़ा उलझा हुआ लग रहा है. इसलिए इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.